#INDvsAUS : शुरुआती मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, विस्फोटक ओपनर हुआ बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और ओपनर बैट्समैन एरोन फिंच के खेलने पर संकट खड़ा हो गया है। रविवार को होने वाले पहले वनडे मुकाबले में फिंच की जगह पक्की नहीं है और वो टीम से बाहर रह सकते हैं। उनकी जगह पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड या हिल्टन कार्टराइट कर सकते हैं।
इससे पहले भी मंगलवार को हुए प्रैक्टिस मैच में फिंच चोट के कारण खेल नहीं पाए थे और न ही बुधवार को हुए ट्रेनिंग कैंप में उन्होंने हिस्सा लिया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिंच को काफी गंभीर चोट लगी हुई है और वो शायद ही खेलें। बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान फिंच के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
5 वनडे और 3 T-20 खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे की सीरीज और 3 T-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 21, 24, 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को वनडे मैच खेले जाएंगे। जबकि 7 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को T-20 मैच खेले जाएंगे।
टीम इंडिया से धवन हुए बाहर
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी शुरूआती 3 वनडे में टीम से बाहर रहेंगे। पत्नी आएशा के बीमार होने की वजह से धवन ने BCCI से शुरुआती 3 वनडे मैचों में छुट्टी देने को कहा था। ये बात BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया। हालांकि BCCI ने अभी तक धवन की जगह टीम में कोई रिप्लेसमेंट नहीं किया है। धवन की जगह पहले 3 वनडे में केएल राहुल या रहाणे ओपनिंग कर सकते हैं।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मो शमी।
आस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरॉन फिंच, जोश हाजलेवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोनीस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) और एडम जांपा।
Created On :   15 Sept 2017 4:09 PM IST