मुक्केबाजी : पंघल विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में, रचा इतिहास (लीड-1)

Boxing: Panchal in World Championship final, created history (lead-1)
मुक्केबाजी : पंघल विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में, रचा इतिहास (लीड-1)
मुक्केबाजी : पंघल विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में, रचा इतिहास (लीड-1)

एकातेरिनबर्ग (रूस), 20 सितम्बर (आईएएनएस)। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघल ने यहां जारी मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है।

हरियाणा के अमित ने शुक्रवार को 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबिसोनोव को 3-2 से हराया।

शनिवार को होने वाले फाइनल में अमित का सामना रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले शाखोबिदीन जोइरोव से होगा।

अमित विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं।

अब तक पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीता है। विजेंद्र सिंह ने 2009 में यह कारनामा किया था जबकि विकास कृष्णन ने 2011 और शिवा थापा ने 2015 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

इसके अलावा गौरव विधूड़ी ने 2017 में सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य जीता था लेकिन वह भारतीयों के पदक का रंग नहीं बदल सके थे।

इस साल मनीष कौशिक ने भी सेमीफाइनल का सफर तय किया लेकिन शुक्रवार को ही क्यूबा के मौजूदा विश्व चैम्पियन एंडी क्रूज के हाथों 63 किग्रा के सेमीफाइनल में हार गए।

Created On :   20 Sep 2019 11:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story