मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : दुर्योधन ने जीत के साथ किया पदार्पण

Boxing World Championship: Duryodhana made his debut with a win
मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : दुर्योधन ने जीत के साथ किया पदार्पण
मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : दुर्योधन ने जीत के साथ किया पदार्पण

एकातेनिरबर्ग (रूस), 13 सितम्बर (आईएएनएस)। एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शुक्रवार को भी भारत का विजयी क्रम जारी रहा। पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे दुर्योधन नेगी ने पहले दौर में जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

नेगी ने 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में अरमेनिया के कोरयुन एस्टोयान को 4-1 से हरा दूसरे दौर में जगह बनाई।

नेगी ने मुकाबले की धीमी शुरुआत की थी। उनका ध्यान अपने विपक्षी को भांपने पर था। पहले राउंड के अंत तक नेगी हालांकि थोड़े आक्रामक हो गए। उन्होंने बड़ी सूझबूझ से अपने से लंबे मुक्केबाज को काउंटर किया। दूसरे दौर में भी नेगी ने इसी तरह का खेल जारी रखा। अपनी पकड़ मजबूत कर चुके नेगी ने कोई जल्दबाजी नहीं की और तीसरे दौर में डिफेंस को मजबूत रखते हुए जीत हासिल की।

नेगी इस विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचने वाले भारत के तीसरे मुक्केबाज हैं। उनसे पहले बृजेश यादव (81 किलोग्राम भारवर्ग) और मनीष कौशिक (63 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Created On :   13 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story