ब्रिस्बेन टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी व 5 रनों हराया
ब्रिस्बेन, 24 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने गाबा क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविवार को पाकिस्तान को एक पारी और पांच रनों से हरा दिया।
पाकिस्तान को पहली पारी में 240 रनों पर आउट करने के बाद मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 580 रन बनाए। पाकिस्तान की दूसरी पारी बाबर आजम (104) के शतक के बावजूद 335 रनों पर सिमट गई।
मैच के अंतिम दिन पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 64 रनों से आगे खेलते हुए बाबर के करियर के दूसरे शतक और मोहम्मद रिजवान (95) तथा यासिर शाह (42) की साहसिक पारियों के बावजूद 335 रन बनाए।
पाकिस्तानी टीम 84.2 ओवरों में ऑल आउट हो गई। बाबर ने 255 गेंदों का 173 गेंदों का सामना कर 13 चौके लगाए। रिजवान ने 145 गेंदों की पारी में 10 चौकों का सामना किया जबकि शाह ने 55 गेंदों पर छह चौके लगाए।
आस्ट्रेलिया की ओर से जोस हाजलेवुड ने चार विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क को तीन सफलता मिली।
आस्ट्रेलिया के लिए 185 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मार्कस लाबुशाने को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
Created On :   24 Nov 2019 2:00 PM IST