ब्रूनो फर्नांडेस ने रोनाल्डो की 2006 की सफलता को दोहराया

Bruno Fernandes reiterated Ronaldos 2006 success
ब्रूनो फर्नांडेस ने रोनाल्डो की 2006 की सफलता को दोहराया
ब्रूनो फर्नांडेस ने रोनाल्डो की 2006 की सफलता को दोहराया
हाईलाइट
  • ब्रूनो फर्नांडेस ने रोनाल्डो की 2006 की सफलता को दोहराया

मैनचेस्टर, 10 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी ब्रूनो फर्नांडेस को प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी बार प्लेयर आफ द मंथ के पुरस्कार के लिए चुना गया है।

फर्नांडेस ने इससे पहले जून में भी यह पुरस्कार जीता था। इसके साथ ही फर्नांडेस ने हमवतन क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 2006 की सफलता की बराबरी कर ली है। रोनाल्डो ने भी मैनचेस्टर युनाइटेड में रहते हुए 2006 में लगातार दो बार प्लेयर आफ द मंथ का पुरस्कार जीता था।

खेल के दोबारा से शुरू होने के बाद फर्नांडेस ने पांच गोल और तीन असिस्ट किए हैं। उनके नाम लीग के 10 मैचों में सात गोल और छह असिस्ट हो चुके हैं।

युनाइटेड ने गुरुवार को एस्टन विला को 3-0 से मात दी। बीते 17 मैचों से टीम सभी प्रतियोगिताओं में अपराजेय चल रही है। साथ ही युनाइटेड की टीम, प्रीमियर लीग में ऐसी टीम बन गई है, जिसने तीन या उससे ज्यादा के गोल अंतर से लगातार चार मैच जीते हैं।

युनाइटेड को लीग में अपना अगला मुकाबला सोमवार को साथैम्पटन के खिलाफ खेलना है।

- -आईएएनएस

Created On :   10 July 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story