BWF ने ओलिम्पक क्वालीफिकेशन को अगले साल तक के लिए बढ़ाया
By - Bhaskar Hindi |28 May 2020 4:33 AM IST
BWF ने ओलिम्पक क्वालीफिकेशन को अगले साल तक के लिए बढ़ाया
डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने ओलिम्पक क्वालीफिकेशन को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है। विश्व संस्था ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। बीडब्ल्यूएफ ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण स्थगित होने से पहले जो रैकिंग अंक हासिल किए गए, वो बरकरार रहेंगे।
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, ओलिम्पक क्वालीफिकेशन का समय 2021 के पहले सप्ताह से 17वें सप्ताह तक रहेगा और साथ ही इसमें वो टूर्नामेंट शामिल हैं जो कोविड-19 के कारण रद्द, या स्थगित कर दिए गए थे। उन्होंने कहा, इन टूर्नामेंट्स का 2021 के 17वें सप्ताह तक पूरा होना अनिवार्य है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा है कि बदले हुए कैलेंडर में 2020 के अंत में जो टूर्नामेंट्स पुनर्निर्धारित किए गए हैं, वह क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट नहीं होंगे।
Created On :   27 May 2020 10:30 PM IST
Tags
Next Story