बैडमिंटन: BWF ने अध्यक्ष पद के लिए तय की 4 कार्यकाल की सीमा

BWF fixes 4 term limit for the post of president
बैडमिंटन: BWF ने अध्यक्ष पद के लिए तय की 4 कार्यकाल की सीमा
बैडमिंटन: BWF ने अध्यक्ष पद के लिए तय की 4 कार्यकाल की सीमा
हाईलाइट
  • बीडब्ल्यूएफ ने अध्यक्ष पद के लिए तय की 4 कार्यकाल की सीमा

डिजिटल डेस्क, कोपेनहेगेन। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपनी 81वीं आम बैठक (एजीएम) में अध्यक्ष पद के लिए चार कार्यकाल की सीमा तय कर दी है। उसने अपने संविधान में बदलाव करते हुए कहा है परिषद में और प्रत्येक महाद्वीपीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों में प्रत्येक जेंडर का कम से कम 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व रहेगा।

बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पाउल एरिक होयेर ने एक बयान में कहा, मैं सभी सदस्यों को बीडब्ल्यूएफ की परिषद में लिंग समानता के लिए किए गए संवैधानिक बदलाव को मंजूरी देने और बीडब्ल्यूएफ के प्रबंधन को सुधारने के लिए एक मजबूत कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, वर्चुअल एजीएम ने हर साल 31 जुलाई से पहले एजीएम आयोजित करने की हमारी जरूरत को पूरा किया और साथ ही हमें मौका दिया है कि हम अपने प्रबंधन को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठा सकें।

एजीएम कोरोनावायरस के कारण वर्चुअली आयोजित की गई। लिंग समानता का फैसला अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महासंघों को दिए गए लक्ष्यों के मद्देनजर लिया गया है।

 

Created On :   19 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story