गॉल टेस्ट के बाद स्विमिंग पूल में इनके साथ मस्ती करते दिखे कैप्टन कोहली

Captain Kohli looking to have fun with him in the swimming pool after the Gaul test
गॉल टेस्ट के बाद स्विमिंग पूल में इनके साथ मस्ती करते दिखे कैप्टन कोहली
गॉल टेस्ट के बाद स्विमिंग पूल में इनके साथ मस्ती करते दिखे कैप्टन कोहली

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। इंडिया-श्रीलंका के बीच गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में इंडिया ने श्रीलंका को करारी शिकस्त देने के बाद 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। गॉल टेस्ट में इंडिया टीम के सामने श्रीलंका की एक न चल पाई और वो 304 रनों से हार गई। इस टेस्ट मैच के बाद कैप्टन कोहली काफी खुश हैं और अभी रिलेक्स कर रहे हैं। कोहली ने मैच के बाद की फोटो ट्विटर पर अपने फैंस के लिए शेयर की है, जिसमें कोहली स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे हैं। कोहली के साथ हार्दिक पांड्या और केएल राहुल भी हैं। 

केएल राहुल पहले मैच में वायरल फीवर की वजह से अनफिट थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। अगर राहुल खेलते हैं तो कोहली के सामने ओपनर चुनने में मुश्किल हो सकती है। क्योंकि गॉल टेस्ट में शिखर धवन और अभिनव मुकुंद दोनों ने ही शानदार बैटिंग की थी। ऐसे में दोनों में से किसी एक को हटाना कोहली के लिए आसान नहीं होगा। 

श्रीलंका को चौथे दिन ही हरा दिया

आमतौर पर टेस्ट मैच का रिजल्ट 5वें दिन तक ही आता है, लेकिन टीम इंडिया ने मेजबान टीम श्रीलंका को चौथे दिन ही हरा दिया। इंडिया ने चौथी पारी में श्रीलंका के सामने 550 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 245 रनों पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने 304 रनों से मैच जीत लिया। दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 3 अगस्त से खेला जाएगा।

Created On :   31 July 2017 9:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story