- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Captain Rohit replied to former veteran cricketer Kapil Dev, who demanded that Virat Kohli
कप्तान रोहित बने कोहली के सपोर्टर: खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग करने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को कप्तान रोहित ने दिया जवाब

हाईलाइट
- जब सौरव गांगुली, सहवाग, युवराज, जहीर, भज्जी को फॉर्म में न रहने पर ड्रॉप कर दिया जाता था तो कोहली को क्यों नहीं?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्तमान में अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। बीते ढाई वर्षों के दौरान उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। यहां तक कि वह ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उनको टीम में बार-बार मौके दिए जाने को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठाने वालों में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का नाम भी शामिल है। कपिल ने भी विराट के चयन को गलत बताते हुए उनको टीम से बाहर करने की मांग की थी। जिस पर रोहित शर्मा ने उनको जवाब दिया है।
क्या कहा था कपिल देव ने?
कपिल देव ने कोहली के लगातार असफल होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट द्वारा उनहें बार-बार मौके देने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, 'जब विश्व के शीर्ष दो गेंदबाजों में शामिल आर.अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो विराट को क्यूं नहीं।'
Kapil Dev has his say on Virat Kohli's place in India's T20I side
— ICC (@ICC) July 10, 2022
More https://t.co/TTW2ss75fq pic.twitter.com/TeBfYsotAp
रोहित ने किया कोहली का सपोर्ट, कपिल को दिया जवाब
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कपिल के बयान पर असहमति जताते हुए कहा, 'वह बाहर से खेल को देख रहे हैं, वो नहीं जानते कि टीम के अंदर क्या चल रहा है।'
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कपिल देव के कोहली पर दिए बयान के बारे में पूछा गया तो रोहित ने कहा, “वह (कपिल देव) बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है. हमारा अपना सोचने का तरीका है. हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच-विचार किया जाता है. हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं. ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं. इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक अहम है.”
Rohit Sharma opens up about Virat Kohli's continuous failure with the bat.@ImRo45 @imVkohli #ViratKohli #RohitSharma #ENGvIND
— RevSportz (@RevSportz) July 10, 2022
[T60] pic.twitter.com/BkAgcEhsWn
एक दो सीरीज से खिलाड़ी की काबिलियत प्रभावित नहीं होती - रोहित
रोहित ने आगे कहा, “अगर बात फॉर्म की कि जाए तो हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है। हालांकि, इससे खिलाड़ी की काबिलियत प्रभावित नहीं होती। इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देगा। हमें उनके पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम जो टीम में हैं, वो खिलाड़ी की अहमियत जानते हैं। उन्हें इसके बारे में बात करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है।”
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने भी उठाए सवाल
लगातार फेल होने के बावजूद भी विराट कोहली को टीम में शामिल किए जाने के फैसले पर कपिल देव के अलावा भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाया है। एक समय भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के बाद ट्विटर पर एक ट्वीट किया।
अपने इस ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली का नाम लिए बगैर लिखा, एक समय था जब आप आउट ऑफ फॉर्म होते थे तो आपको टीम से बाहर कर दिया जाता था, भले ही आप कोई भी हों। सौरव गांगुली, सहवाग, युवराज, जहीर, भज्जी सभी को फॉर्म में न रहने पर ड्रॉप किया गया है। इन सबने घरेलू क्रिकेट के में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में फिर से वापसी की।
बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल में असफल रहने वाले विराट कोहली का फ्लॉप शो इंग्लैंड दौरे में भी जारी है। उन्होंने टेस्ट मैच की दो पारियों में 31 और दो टी-20 मैचों में महज 12 रन ही बनाए।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
भारत v/s इंग्लैंड टेस्ट मैच: एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए रोहित, कपिल देव के बाद भारत की कप्तानी संभालने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे बुमराह
भारतीय खिलाड़ी: इस पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर को रास नही आ रही रोहित शर्मा की कप्तानी
साउथ फिल्म: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप को कपिल देव से मिला सरप्राइज गिफ्ट
इंडियन प्रीमियर लीग : कपिल देव ने दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की प्रशंसा की
आईपीएल 2022 : रोहित शर्मा की टीम को स्टैंड्स से सपोर्ट करेंगे किंग कोहली, प्लेऑफ के लिए दिल्ली और बेंगलुरु का फंसा पेंच