वैरनोक से अलग हुई कार्डिफ सिटी

Cardiff City separated from Vairanok
वैरनोक से अलग हुई कार्डिफ सिटी
वैरनोक से अलग हुई कार्डिफ सिटी

कार्डिफ, 12 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब कार्डिफ सिटी ने सोमवार को यहां अपने मुख्य कोच नील वैरनोक से अलग होने की घोषणा की।

वैरनोक तीन साल तक कार्डिफ के मुख्य कोच रहे और 2019-20 सीजन के बाद क्लब के साथ उनके करार का भी अंत होना था।

बीबीसी के अनुसार, कार्डिफ फिलहाल, इंग्लैंड के दूसरे स्तर की लीग में 14वें स्थान पर मौजूद है। टीम को पिछले मैच में ब्रिस्टल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद वैरनोक ने क्लब से अलग होने का निर्णय लिया।

कार्डिफ ने नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। 70 वर्षीय वैरनोक 2017-18 सीजन में कार्डिफ को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) तक लेके गए थे।

पिछले सीजन कार्डिफ रेलिगेट होकर दूसरे स्तर की लीग में आग गई और अभी भी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। वैरनोक 144 मैचों में कार्डिफ के मुख्य कोच रहे।

Created On :   12 Nov 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story