टैक्स चोरी का मामला, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कोर्ट में लगेगी पेशी

डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। पुर्तगाल के फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। मामले में मैड्रिड की एक कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। रोनाल्डो को लाखों यूरो की टैक्स चोरी का मामला दर्ज किया गया है। 32 साल के स्ट्राइकर से पोजुएलो डि अलारकोन में एक कोर्ट में पूछताछ की जाएगी।
अभियोजकों का आरोप है कि रोनाल्डो ने एक करोड़ 73 लाख डॉलर का टैक्स चोरी किया है। रोनाल्डो ने इन आरोपों को गलत ठहराया है। उनके एजेंट की कंपनी गेस्टिफ्यूट ने कहा कि रोनाल्डो ने कुछ भी छिपाया नहीं है।
फॉरवर्ड और मेस्सी टैक्स चोरी के मामले में थे दोषी
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी रोनाल्डो से पहले बार्सिलोना के फॉरवर्ड और अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी को भी पिछले साल टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाया गया था।
Created On :   31 July 2017 2:00 PM IST