आईएसएल से अपने लिए ला-लीगा के दरवाजे खोलना चाहते हैं कास्टेल

Castel wants to open La-Liga doors for himself from ISL
आईएसएल से अपने लिए ला-लीगा के दरवाजे खोलना चाहते हैं कास्टेल
आईएसएल से अपने लिए ला-लीगा के दरवाजे खोलना चाहते हैं कास्टेल

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। जमशेदपुर के लिए खेलने वाले स्पेनिश फारवर्ड सर्गियो कास्टेल हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में पांच मैचों में चार गोल कर चुके हैं। कास्टेल लगातार गोल करते रहना चाहते हैं क्योंकि आईएसएल के माध्यम से वह अपने लिए स्पेन के टॉप डिविजन लीग-ला लीगा के दरवाजे खोलने चाहते हैं।

कास्टेल सिर्फ 24 साल के हैं और पहली बार आईएसएल में खेल रहे हैं। वह आईएसएल की तारीफ करते नहीं थकते। उनके मुताबिक आईएसएल की संरचना बहुत अच्छी है और यह लीग निश्चित तौर पर आने वाले समय भारतीय फुटबाल की दशा और दिशा बदलने वाला साबित होगा।

कास्टेल को इस बात की खुशी है कि उनके प्रदर्शन से उनकी टीम जीत रही है लेकिन वह सिर्फ गोल तक सीमित नहीं हैं। कास्टेल ने आईएएनएस से कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ और गोल कर सकता था। मुझे काफी सुधार करना है। मुझे अपने निर्णय में सुधार करना है। मैं खुश हूं कि मैं गोल कर पा रहा हूं और मेरी टीम जीत रही है।

कास्टेल स्पेनिश लीग क्लब एटलेटिको मेड्रिड का हिस्सा हैं और अभी वह लोन पर आईएसएल में खेल रहे हैं। वह कहते हैं, जमशेदपुर में मेरे कुछ साथी अच्छी फुटबाल खेल रहे हैं। फारुख चौधरी इनमें से एक हैं। भारतीय खिलाड़ी अच्छे हैं और लीग से उन्हें लगातार फायदा हो रहा है।

स्पेन में सेकेंड डिविजन लीग खेल चुके कास्टेल के लिए आईएसएल एक बेहतर लीग और यहां मौजूद सुविधाएं भारतीय फुटबाल को आगे ले जाने के लिए कारगर साबित होंगी।

बकौल कास्टेल, भारत में सुविधाएं हैं। बेहतर स्टेडियम हैं। अच्छे प्रशंसक हैं। स्पेन में मैं सेकेंड डिविजन में खेला हूं। आईएसएल एक कठिन लीग है। यहां खेलने वाले खिलाड़ी अच्छे हैं। प्रतिस्पर्धा अच्छी है और इसी कारण यहां चमकते रहना मुश्किल है। मेरे लिए यह अच्छी लीग है और यहां खेलकर एक खिलाड़ी काफी कुछ सीख सकता है।

कास्टेल ने कहा कि उनकी इच्छा ला-लीगा या फिर प्रीमियर लीग खेलने की है और इस दिशा में आईएसएल मददगार साबित होगा। बकौल कास्टेल, मेरे लिए भारत आना और खेलना एक अच्छा मौका है। मेरी उम्र कम है और मैं समझता हूं कि मैं ला लीगा या फिर प्रीमियर लीग जैसे टॉप लीग्स में खेल सकता हूं। यही मेरा मकसद है और मैं इसी कारण यहां अधिक से अधिक सफलता अर्जित करना चाहता हूं।

अपने भविष्य के प्लान के बारे में पूछे जाने पर कास्टेल ने कहा, अभी मेरा ध्यान इस साल जमशेदपुर एफसी पर है। मैं चाहता हूं कि यह टीम कम से कम क्वालीफायर्स में जरूर पहुंचे और इसके बाद हम खिताब जीतने पर ध्यान लगाएंगे। एटलेटिको में मेरे पास अभी दो साल हैं। मैं भविष्य के बार में अधिक नहीं सोच रहा। अभी मैं अपने खेल और अपने मौजूदा क्लब ध्यान लगाना चाहता हूं। मैं यहां खेलता रहूंगा, इस सम्बंध में अभी कुछ नहीं कह सकता।

Created On :   28 Nov 2019 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story