#Celebrity_Clasico: फुटबॉल के मैदान में भिड़ेंगे कोहली और अभिषेक बच्चन

Celebrity clasico 2017 all heart fc vs all stars fc here is the full list
#Celebrity_Clasico: फुटबॉल के मैदान में भिड़ेंगे कोहली और अभिषेक बच्चन
#Celebrity_Clasico: फुटबॉल के मैदान में भिड़ेंगे कोहली और अभिषेक बच्चन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर साल की तरह ही इस साल भी इंडियन क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स के बीच फुटबॉल मैच देखने को मिलेगा। इस साल के Celebrity Clasico का मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम All Heart FC और अभिषेच बच्चन की कप्तानी वाली टीम All Stars FC मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भिड़ेंगी। इस मैच में अभिषेक बच्चन की टीम में रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर जैसे बड़़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं, तो वहीं कोहली की टीम में एमएस धोनी, युजवेंद्र चहल और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। 

चैरिटी के लिए खेलते हैं ये मैच

Celebrity Clasico हर साल चैरिटी के लिए खेला जाता है। इस मैच का पैसा चैरिटी को डोनेट किया जाता है। इस फुटबॉल मैच का आयोजन कॉर्नर स्टोन स्पोर्ट और जीएस एंटरटेनमेंट की तरफ से किया जाता है। पिछले साल का मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया था, क्योंकि अभिषेक बच्चन ने युवराज सिंह और केएल राहुल के गोल को रद्द कर दिया था। 

 

 

क्या है टीम? 

All Heart FC: विराट कोहली (कैप्टन), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, केएल राहुल, पीआर श्रीजेश, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रोहन बोपन्ना, अनूप श्रीधर, युजवेंद्र चहल, बी मंगलदास, अनिरुद्ध श्रीकांत, भुवनेश्वर कुमार, एस बद्रीनाथ, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, पवन नेगी, दिग्विजय, रोहित शर्मा, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, जॉन्टी रॉड्स और उमेश यादव। 

All Stars FC: अभिषेक बच्चन (कैप्टन), रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, डिनो मारिया, सुजीत सरकार, कार्तिक आर्यन, अरमान जिन, शबीर अहलूवालिया, सचिन जोशी, निशांत मेहरा, अपारशक्ति खुराना, जिम सर्भ, विवियन डिसेना, करनवीर मेहरा, राज कुंद्रा, अदर जैन, विक्रम थापा, रोहन श्रेष्ठ, मार्क रॉबिन्सन, हरप्रीत बावेजा और शशांक खेतान।

Created On :   13 Oct 2017 11:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story