चैम्पियंस लीग फाइनल के मेजबान की घोषणा हुई

Champions League final host announced
चैम्पियंस लीग फाइनल के मेजबान की घोषणा हुई
चैम्पियंस लीग फाइनल के मेजबान की घोषणा हुई

जुब्लजाना (स्लोवेनिया), 25 सितम्बर (आईएएनएस)। वर्ष 2021, 2022 और 2023 में यूरोपीय चैम्पियंस लीग का फाइनल क्रमश: रूस, जर्मनी और इंग्लैंड में खेला जाएगा।

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम 2021 चैंपियंस लीग के फाइनल की मेजबानी करेगा जबकि 2022 और 2023 में टूर्नामेंट का फाइनल क्रमश: म्यूनिख के फुटबाल एरेना और लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह दूसरी बार होगा जब रूस में टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। रूस में पहला फाइनल 2008 में मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी के बीच खेला गया था। उस मैच का नतीजा रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला था।

म्यूनिख के फुटबाल एरेना में 10 साल बाद प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। आखिरी बार चेल्सी और बायर्न म्यूनिख के बीच इस मैदान पर फाइनल खेला गया था जिसमें चेल्सी ने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए जीत दर्ज की थी।

वेम्बली स्टेडियम में 2011 और 2013 में फाइनल खेला गया था। दो फाइनल में क्रमश: बार्सिलोना और बायर्न ने जीत दर्ज की थी।

मेजबान का निर्णय मंगलवार को यहां यूएफा कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया।

Created On :   25 Sept 2019 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story