# CT 2017 : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:53 AM IST
# CT 2017 : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
टीम डिजिटल, बर्मिंघम. बारिश से प्रभावित सातवें मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हरा दिया। मैच में पाकिस्तान की इनिंग के दौरान 27 ओवर ही फेंके जा सके, जिसके बाद फैसला डकवर्थ लुईस मैथड से हुआ। साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 219/8 रन बनाए थे।
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 27 ओवरों में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हुआ। जब मैच रूका तब डकवर्थ-लुइस मैथड से जीत के लिए पाकिस्तान के खाते में 101 रन जरूरी थे, लेकिन उसका स्कोर ज्यादा था। जिसके बाद उसे 19 रन से जीत दे दी गई। मैच में पाकिस्तान के लिए 24 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हसन अली मैन ऑफ द मैच चुने गए।
Created On :   7 Jun 2017 12:55 PM IST
Next Story