मौकों को गोल में बदलने पर काम करना होगा : छेत्री
दुबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का मानना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को अभी भी मैच में मिले मौकों को गोल में बदलने पर काम करना होगा।
फीफा विश्व कप क्वालीफायर में गुरुवार को भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। क्वालीफायर में आगे बढ़ने के लिए भारत के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद अहम है।
भारत ने अबतक दो मैच ड्रॉ खेले हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने छेत्री के हवाले से बताया, हम मौके बना रहे हैं, लेकिन यह काफी नहीं है। हमें अपना बेस्ट देते हुए उन मौकों को गोल में बदलना होगा और डिफेंस करते समय अधिक मजबूत होना पड़ेगा।
छेत्री ने कहा, हमने बांग्लादेश के खिलाफ मौका गंवाया और अब हमें अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी करनी होगी। अंत में अगर हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो हम खुश होंगे।
टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने भी छेत्री के शब्दों को दोहराया और कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी होगी।
स्टीमाक ने कहा, हमें अफगानिस्तान को हराने के मुश्किल काम को अंजाम देना होगा। हम अब कोई गलती नहीं कर सकते हैं, अफगानिस्तान के खिलाफ हम सिर्फ जीतने की सोच रहे हैं। जीत हमारे पास खुद चलकर नहीं आएगी, हमें उसे हासिल करना होगा।
Created On :   12 Nov 2019 7:00 PM IST