चैनल 7 और सीए के आपसी विवाद के कारण भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज पर खतरा

Channel 7 and CAs mutual dispute threatens India-Australia series
चैनल 7 और सीए के आपसी विवाद के कारण भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज पर खतरा
चैनल 7 और सीए के आपसी विवाद के कारण भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज पर खतरा
हाईलाइट
  • चैनल 7 और सीए के आपसी विवाद के कारण भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज पर खतरा

सिडनी, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और प्रसारणकर्ता चैनल 7 के बीच प्रसारण फीस को लेकर जारी विवार को अगर हल नहीं किया जाता है तो भारत का आस्ट्रेलिया दौरा खतरे में पड़ सकता है।

आस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, चैनल 7 के मालिक-सेवन वेस्ट मीडिया ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ जारी करार को खत्म करने की मंगलवार सुबह धमकी दी है।

चैनल 7 के प्रबंध निदेशक जेम्स वारबर्टन ने पहले ही धमकी दी थी कि वह सीए के साथ जारी अपने करार को खत्म कर देगा। चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ छह साल के लिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का करार किया था।

आस्ट्रेलियाई चैंबर फॉर इंटरनेशनल एंड कमर्शियल आर्ब्रिटेशन के समक्ष दर्ज किए गए मामले में चैनल सेवन ने सीरीज की उचित मूल्य निर्धारित करने की मांग की है। अगर चैंबर का फैसला सीए के खिलाफ जाता है तो उसे लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपने दौरे के कार्यक्रम में बदलाव करने के बाद चैनल सेवन ने इस सीजन के लिए वार्षिक फीस में कटौती की मांग की थी। इसके अलावा बिग बैश लीग (बीबीएल) को लेकर भी समस्या है।

मूल कार्यक्रम के अनुसार, अक्टूबर में टी-20 विश्व कप होने थे और तीन दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी थी। इसके अलावा वनडे सीरीज जनवरी के बीच में शुरू होनी थी।

लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टी विश्व कप स्थगित हो गया है और बीसीसीआई ने सितंबर में आईपीएल की शुरुआत कर दी है, इसलिए उसे अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है।

अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी जबकि वनडे और टी 20 उसके बाद शुरू की जाएगी। हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   6 Oct 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story