चेन्नइयन एफसी ने जर्मनप्रीत के अनुबंध को आगे बढ़ाया
By - Bhaskar Hindi |23 Aug 2020 8:30 PM IST
चेन्नइयन एफसी ने जर्मनप्रीत के अनुबंध को आगे बढ़ाया
चेन्नई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नइयन एफसी ने भारतीय मिडफील्डर जर्मनप्रीत सिंह के साथ कई वर्षों का नया अनुबंध करने की रविवार को घोषणा की।
24 साल के जर्मनप्रीत अब लगातार चौथे सीजन में क्लब के लिए खेलेंगे। वह 2017-18 में आईएसएल सीजन में टीम से जुड़े थे तब से वह सभी टूनार्मेंट में क्लब के लिए 36 मैचों में खेले हैं।
जर्मनप्रीत ने कहा, चेन्नइयन एफसी के लिए लगातार खेलते रहने का मुझे गर्व है। मैंने यहां तीन शानदार वर्षों का अनुभव किया है और यह यात्रा बेहद शानदार रही है, जिसमें मैंने कई चीजें सीखीं और प्रगति की। मैं इस शानदार यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित हूं मैं वादा करता हूं कि क्लब को सफल बनाने के लिए मैं अपना 200 फीसदी दूंगा।
ईजेडए/आरएचए
Created On :   23 Aug 2020 8:30 PM IST
Next Story