शतरंज चैम्पियन कास्परोव की संन्यास से वापसी, US टूर्नामेंट में लेंगे भाग

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:36 AM IST
शतरंज चैम्पियन कास्परोव की संन्यास से वापसी, US टूर्नामेंट में लेंगे भाग
डिजिटल डेस्क, मास्को. पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन गैरी कास्परोव ने संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है और वह अगले महीने यूएस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। आयोजकों ने आज इसकी घोषणा की।कास्परोव ने 15 से ज्यादा वर्षों तक खेल पर दबदबा बनाया था। आयोजकों ने कहा कि वह सिनेफील्ड कप में नौ शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ भाग लेंगे जिसमें मौजूदा वि चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन भी शामिल हैं।
कास्परोव ने ट्वीट किया, यह देखने के लिये तैयार हूं कि मुझs यह याद है कि नहीं कि मोहरों को कैसे चला जाये क्या मैं इसके बाद अपना संन्यास दोबारा घोषित कर पाउुंगा या नहीं A कास्परोव ने 2005 में पेशेवर शतरंज से संन्यास लिया था। उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।
Created On :   6 July 2017 4:22 PM IST
Next Story