China Open 2018: प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधू, सायना पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर

- सायना को कोरिया की सुंग जी हुयान ने 22-20
- 8-21
- 14-21 से मात दी।
- सिंधू ने सेइना को 21-15
- 21-13 से हराया
डिजिटल डेस्क, चीन। भारत की स्टार शट्लर पीवी सिंधू ने मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट चीन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं अन्य मुकाबले में भारत की ही सायना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। ओलिंपक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने 10 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में चीन की सेइना कावाकामी को हराया। वहीं अन्य मुकाबले में भारत की सायना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सायना को कोरिया की सुंग जी हुयान ने 22-20,8-21,14-21 से मात दी।
दूनिया की तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने ओलिंपिक स्पोर्ट्स सेंटर शिनचेंग जिम्नेजियम में जापान की दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी सेइना को 21-15, 21-13 से हराया। मैच की शुरुआत में मुकाबला करीबी रहा लेकिन इसके बाद सिंधू ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13-7 की बढ़त बनाई। सिंधू ने लीड बनाए रखी और आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधू ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-0 की बढ़त बनाई। सिंधू की लीड को तोड़ते हुए सेइना ने वापसी की ओर स्कोर 8-10 कर दिया। ब्रेक के पहले तक सिंधू 11-9 से आगे रहीं। ब्रेक के बाद स्कोर 15-11 हुआ ओर फिर सिंधू ने दमदार प्रदर्शन जारी रखते लगातार 8 मैच प्वाइंट हासिल करते हुए स्कोर 20-12 कर दिया ओर दूसरा गेम भी अपने नाम कर लिया।
हाल ही में सिंधू ने 18वें एशियन गेम्स 2018 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में सिंधू को चीनी ताइपे की खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-1 ताइ जु यिंग ने हराया था। ताइ जु यिंग ने सिंधू को 21-13, 21-16 से मात दी थी। ऐसे में सिंधू इस टूर्नामेंट को जीतकर निश्चित रूप से अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस हासिल करने की कोशिश करेंगी।
Created On :   18 Sept 2018 3:45 PM IST