- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- China open 2019: Parupalli Kashyap out of tournament after losing in second round
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: पारुपल्ली कश्यप दूसरे राउंंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

हाईलाइट
- पारुपल्ली कश्यप दूसरे राउंंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
- विक्टर एक्सलसेन ने कश्यप को 21-12, 21-19 से हराया
डिजिटल डेस्क, फुझोउ। भारत के स्टार शट्लर पारुपल्ली कश्यप चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड नंबर-6 डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने कश्यप को मेंस सिंगल्स कैटेगरी के मैच में सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 43 मिनट तक चला।
एक्सलसेन ने मैच की दमदार शुरुआत की। उन्होंने पहले गेम में कश्यप को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया जीत दर्ज करके बढ़त बना ली। दूसरे गेम में कश्यप ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया, लेकिन अंतिम क्षणों में की गई गलतियों के कारण वह मुकाबला हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। कश्यप ने पहले राउंड के मैच में वर्ल्ड नंबर-21 थाईलैंड के थाममासिन सित्थीकोम को 21-14, 21-13 से मात दी थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: कश्यप-प्रणीत दूसरे राउंड में, साइना-समीर टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : चीन ओपन के पहले दौर में हारी सिंधु, प्रणॉय भी हुए टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : कैरोलिना मारिन ने चीन ओपन का खिताब जीता
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: सिंधू-कश्यप टूर्नामेंट से बाहर, प्रणीत अंतिम-8 में
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: सिंधू दूसरे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर, पोर्नपावी ने हराया