- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- China open 2019: satwiksairaj rankireddy-chirag shetty enters in the quater finals
दैनिक भास्कर हिंदी: China open 2019: सात्विक और चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

हाईलाइट
- सात्विक और चिराग की मेंस डबल्स जोड़ी ने चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
- प्री-क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग ने जापान के हीरोयूकी और यूता की जोड़ी को 21-18, 21-23, 21-11 से हराया
- क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी का सामना चीन के लि जून हुई और लियू यू चेन की जोड़ी से होगा
डिजिटल डेस्क, फुझोउ (चीन)। सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी ने चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जापान के हीरोयूकी इंडु और यूता वतानाबे की जोड़ी को 66 मिनट तक चले मुकाबल में 21-18, 21-23, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया।
सात्विक-चिराग की जोड़ी की जापानी जोड़ी के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है। भारतीय जोड़ी ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन में भी जापानी जोड़ी को हराया था। अब क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी का सामना चीन के लि जून हुई और लियू यू चेन की जोड़ी से होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: सिंधू और प्रणॉय पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: कश्यप-प्रणीत दूसरे राउंड में, साइना-समीर टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : चीन ओपन के पहले दौर में हारी सिंधु, प्रणॉय भी हुए टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: टेनिस : ज्वेरेव ने चीन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : कैरोलिना मारिन ने चीन ओपन का खिताब जीता