चाइनीज ग्रां प्री-2020 अब 4 अक्टूबर को होगी
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। फॉमूर्ला वन की 2020 चाइनीज ग्रां प्री एक बार फिर से चार अक्टूबर को आयोजित होने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित चाइनीज ग्रां प्री रेस का आयोजन 19 अप्रैल को होना था। लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण एफ 1 कलैंडर पूरी तरह से प्रभावित रहा है क्योंकि सीजन के पहले 10 रेस या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं। चाइनीज ग्रां प्री रेस जापान के सुजुका में 11 अक्टूबर को होने वाली जैपनिज ग्रां प्री रेस से एक सप्ताह पहले होगी।
कोरोना वायरस के कारण फॉम्युर्ला-1 विश्व चैंपियनशिप बुरी तरह से प्रभावित है और पांच और 12 जुलाई को होने वाली ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री उसकी इस सत्र की पहली रेस हो सकती है। इसके बाद 26 जुलाई और दो अगस्त को ब्रिटिश ग्रां प्री की दो रेस होनी है। सीजन की समाप्ति खाड़ी देशों में होगी, जिसमें आखिर में अबू धाबी में 15 से 18 दिसंबर तक होने वाली रेस शामिल है।
Created On :   15 May 2020 6:31 PM IST