फैन्स नहीं चाहते की अभी सन्यास लूं : क्रिस गेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल लगभग एक साल बाद अपने देश की ओर से खेलते हुए नजर आए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में उनकी वापसी हुई थी। मैच के बाद सन्यास लेने को लेकर चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा 'अगर मेरे ऊपर होता तो मैं कब का संन्यास ले चुका होता लेकिन मेरे फैंस नहीं चाहते हैं कि मैं अभी क्रिकेट को अलविदा कहूं।'
बता दें कि वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल आखिरी बार अप्रैल 2016 में मैदान पर उतरे थे। टी-20 में वापसी के साथ ही गेल ने कहा कि वे आगामी टी-20 और 50 ओवर के वर्ल्ड कप तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच से पहले गेल ने कहा था, 'मैं साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप और 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं।' गेल ने बताया कि वर्ल्ड कप तक खेलने के लिए वे अपने फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं।
Created On :   10 July 2017 6:28 PM IST