वन-डे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की हुई घोषणा, क्रीस गेल ने लिया नाम वापस 

Chris Gayle is not present in West Indies team announced against India
वन-डे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की हुई घोषणा, क्रीस गेल ने लिया नाम वापस 
वन-डे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की हुई घोषणा, क्रीस गेल ने लिया नाम वापस 
हाईलाइट
  • कार्लोस ब्रैथवेट टी-20 टीम के कप्तानी संभालेंगे
  • किरोन पोलार्ड
  • डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल की वापसी
  • वनडे टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गई

डिजिटल डेस्क, सेंट जोस (एंटीगा)। भारत के खिलाफ होने वाली पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। क्रिस गेल ने दोनों ही सीरीज में खेलने से इंकार कर दिया है। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है। वहीं वेस्टइंडीज टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन को किसी भी फॉर्मेट की टीम में शामिल नहीं किया गया है। वनडे टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गई है। वहीं, कार्लोस ब्रैथवेट टी-20 टीम के कप्तानी संभालेंगे। 

चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने बताया की, क्रिस गेल भारत और बांग्लादेश का दौरा नहीं करेंगे। उन्होंने इस समय नीजी कारणों से चयन स्वीकार नहीं किया है। हालांकि, इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए गेल उपलब्ध रहेंगे।

युवाओं को मिला मौका 
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले विश्व कप और 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तीन युवाओं सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज, हरफनमौला फेबियन एलेन और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को मौका दिया है।

किरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल की वापसी 
किरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने भी टी-20 टीम में वापसी की है। रसेल चोट के कारण वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे जबकि अलजारी जोसेफ का भारत आने से पहले फिटनेस टेस्ट होगा ।

पहला वनडे 21 अक्टूबर को होगा 
वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ फिलहाल दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच हार चुकी है। उसे पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। पहला वनडे गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को होगा। 

वनडे टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, सुनील अंबरीश, देंवेंद्र विशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, इविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पोवेल, केमर रोच, मार्लोन सैमुअल्स, ओशाने थोमस।

टी-20 टीम 
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लेविस, ओवेड मैक्कोय, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, खारे पिएरे, काइरेन पोलार्ड, रोवमन पोवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशानो थोमस।

Created On :   8 Oct 2018 9:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story