वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट 'नो एंट्री', श्रीलंका को मिला सुनहरा मौका!

डिजिटल डेस्क, बेलफस्ट। दो साल बाद 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके लिए वर्ल्ड की सारी क्रिकेट टीमें जद्दोजहद में जुट गई हैं। इसके विपरित वेस्टइंडीज की टीम का वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री का सपना चकनाचुर होता दिखाई दे रहा है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज बारिश के कारण कुछ नहीं कर पाई, जिसके बाद उसका वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री करना मुश्किल हो गया है।
वेस्टइंडीज के सामने अब करो या मरो की स्थिति आ गई है। यदि वह आगामी वनडे सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को 5-0 या 4-0 से हराने में कामयाब होती है तो ही उसे वर्ल्डकप में सीधे एंट्री मिल पाएगी। वरना तो उसे भी अन्य टीमों की तरह क्वालीफायर मैच खेलना पड़ेगा। वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड को मैच में बूरी तरह से हरा पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है, क्योंकि इंग्लैंड की मौजुदा हालत काफी मजबूत है।
वहीं वेस्टइंडीज की इस हालत से श्रीलंका के चेहरे पर सुकुन और खुशी की लहर दौड़ गई है। श्रीलंका अभी आईसीसी की रैकिंग में 8वें नंबर पर है। 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में 8वी रैंक तक की सभी टीमें सीधे क्वालिफाइ हो जाएंगी। जिसका अंतिम समय 30 सितंबर है। फिलहाल वेस्टइंडीज, श्रीलंका से 8 अंक पीछे है, यदि वह इंग्लैंड को बूरी तरह से हराने में नाकाम रहता है तो श्रीलंका सीधे क्वालिफाइ कर जाएगा।
बता दें कि 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें खेलेगी। इसमें आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें ही वर्ल्ड कप के लिए डॉयरेक्ट क्वालिफाइ कर जाएंगी। साथ ही बची हुई टीमों को क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा।
Created On :   14 Sept 2017 11:46 PM IST