विश्व टीम टेनिस से कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार क्लाइस्टर्स

Clients ready to return to court from world team tennis
विश्व टीम टेनिस से कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार क्लाइस्टर्स
विश्व टीम टेनिस से कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार क्लाइस्टर्स
हाईलाइट
  • विश्व टीम टेनिस से कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार क्लाइस्टर्स

न्यूयॉक, 9 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व नंबर-1 और चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स रविवार से शुरू होने वाले विश्व टीम टेनिस (डब्ल्यूटीटी) से एक बार फिर से पेशेवर टेनिस में वापसी करने जा रही हैं।

करीब आठ साल बाद इस साल फरवरी में पेशेवर टेनिस में लौटीं क्लाइस्टर्स अपने साथी मार्डी फिश, जैक सॉक, सेबाइल लिसिस्की, नील स्कुपस्की और क्वेटा पोश्के के साथ टीम बनाकर कोर्ट पर उतरने जा रही हैं।

डब्ल्यूटीटीम ने इससे पहले कहा था कि प्रत्येक खिलाड़ी पूरे तीन सप्ताह के सीजन तक खेलेंगे, जिसका आयोजन 12 से 30 जुलाई तक होना है। इसके सेमीफाइनल मुकाबले में एक अगस्त को जबकि फाइनल दो अगस्त को खेला जाएगा।

बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था। वह 2007 में परिवार शुरू करने के कारण इस खेल को अलविदा कह गई थीं। लेकिन उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।

इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वल्र्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं। 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास लेने का फैसला किया था। टेनिस में उनकी यह तीसरी वापसी है।

- -आईएएनएस

Created On :   9 July 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story