टिम पेन से छिनेगी ऑस्ट्रेलिया की कमान !

- इसी वजह से अब उनके ऊपर सवाल उठने लगे हैं।
- जल्द ही टिम पेन की कप्तान के पद से छुट्टी हो सकती है।
- टिम पेन सीरीज के दौरान खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में बुरी तरह से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन पर सवाल उठने लगे हैं। टिम पेन सीरीज के दौरान खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे और इसी वजह से अब उनके ऊपर सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही टिम पेन की कप्तान के पद से छुट्टी हो सकती है।
अगले हफ्ते शुरु हो रही T-20 ट्राई सीरीज
ऑस्ट्रेलिया को अगले हफ्ते से शुरु हो रही तीन देशों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अलावा जिम्बॉब्वे और पाकिस्तान अन्य टीमें हैं। सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि हम त्रिकोणीय सीरीज के दौरान टीम के कप्तान टिम पिन के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे अगर टिम पेन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो उन्हें मौका दिया जा सकता है लेकिन अगर वो असफल रहे तो फिर हमें कप्तानी के लिए नया विकल्प खोजना होगा। लैंगर ने चयनकर्ता ट्रेवर होन्स के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए ये भी कहा कि टिम पेन एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन अभी उनका समय ठीक नहीं चल रहा है और पिन खराब दौर से गुजर रहे हैं।
बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद मिली कप्तानी
टिम पिन को बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई थी। बॉल टैंपरिंग विवाद के चलते स्टीव स्मिथ और डेविन वॉर्नर पर बैन लगाया गया है और वो टीम से बाहर हो गए हैं। स्मिथ पर बैन लगने के बाद पिन को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन वो बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ हो गया है और आईसीसी रैंकिंग में भी टीम को खासा नुकसान हुआ है।
Created On :   28 Jun 2018 12:05 PM IST