BCCI पर लगा 52 करोड़ रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मीडिया अधिकार के मामले में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) पर 52 करोड़, 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे पहले फरवरी 2013 में भी सीसीआई ने BCCI पर इतना ही जुर्माना लगाया था, लेकिन BCCI के अपील करने पर अपील पंचाट ने इसे खारिज कर दिया। इससे पहले 2013 में भी सीसीआई ने BCCI पर जुर्माना लगाया था। सीसीआई ने 44 पन्ने के अपने आदेश में कहा है कि 52 करोड़ 24 लाख रुपए का जुर्माना पिछले तीन वित्त वर्ष में BCCI के संबंधित टर्नओवर का लगभग 4।48 प्रतिशत है।
सीसीआई ने अपने आदेश में कहा, BCCI की हरकत गंभीर है और जुर्माना भी उसी के अनुरूप लगाया जाना जरूरी था। बीसीसीआई की तीन वित्त वर्षों 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में औसत कमाई 1164।7 करोड़ रुपए रही है। इस व्यापार नियामक ने BCCI पर 52।24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। BCCI के खिलाफ दिल्ली के सुरिंदर सिंह बर्मी ने नवंबर, 2010 में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके आरोप BCCI द्वारा आयोजित आईपीएल और पेशेवर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के संबंध में थे।
सीसीआई ने कहा, आयोग के आकलन में स्पष्ट तौर पर पता चला है कि BCCI ने प्रसारण अधिकारों की बोली लगाने वालों के व्यावसायिक हित के अलावा BCCI के आर्थिक हितों को बचाने के लिए जानबूझकर मीडिया अधिकार करार में से एक नियम हटाया।
मौजदूा समय में औसत कमाई कुछ ज्यादा थी, लेकिन सीसीआई ने कहा कि वह जुर्माने की राशि को बरकरार रखने को प्राथमिकता देता है। BCCI ने सीसीआई के फरवरी 2013 के आदेश के खिलाफ जब अपील की थी तो तत्कालीन प्रतिस्पर्धा अपील पंचाट ने इस आदेश को खारिज करते हुए इस मुद्दे को नए सिरे से देखने को कहा था।
पंचाट ने फरवरी 2015 में आदेश को रद्द कर दिया था जिसके बाद नियामक ने अपनी जांच इकाई के महानिदेशक को आगे की जांच करने को कहा था। महानिदेशक ने अपनी पूरक जांच रिपोर्ट मार्च 2016 में दायर की थी। पूरक रिपोर्ट और BCCI के जवाब को देखने के बाद सीसीआई ने नवीनतम आदेश पारित किया है।
Created On :   29 Nov 2017 9:39 PM IST