Confederation Cup : डियाज़ की गलती ने तोड़ा चिली का सपना

Confederation Cup : Diaz fault help germany to lift 1st cup
Confederation Cup : डियाज़ की गलती ने तोड़ा चिली का सपना
Confederation Cup : डियाज़ की गलती ने तोड़ा चिली का सपना

डिजिटल डेस्क, सोची। वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने कन्फेडरेशन कप का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। फाइनल में उसने चिली को 1-0 से हराकर यह खिताब जीता। यह जर्मनी का पहला कन्फेडरेशन कप खिताब है। दमदार खेल दिखाने के बावजूद हॉट फेवरेट चिली को मैच में हार का सामना करना पड़ा। चिली की एक गलती पूरे मैच को ले डूबी। यह गलती थी चिली के डिफेंडर डियाज़ की।

मैच के पहले हॉफ में हुई इस गलती ने चिली के पहली बार कन्फेडरेशन कप जीतने के सपने को तोड़ दिया। दमदार खेल दिखा रही चिली को यह झटका उनके ही टीम के खिलाड़ी डियाज़ ने 20 वें मिनट में दिया। डियाज़ ने 20वें मिनट में गोल पोस्ट से कुछ ही दूरी पर फुटबॉल जर्मन फारवर्ड वर्नर को सौंप दी जिन्होंने चिली गोलकीपर को छकाते हुए पास स्टिंडल को दिया और स्टिंडल ने आसानी से फुटबॉल को गोल पोस्ट में डाल दिया।

डियाज़ की इस गलती पर साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में बैठे चिली समर्थक भी हक्के-बक्के रह गए। हालांकि इसके बाद चिली ने जोरदार वापसी के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन वे जर्मन रक्षा पंक्ति को भेद नहीं सके। मैन ऑफ द मैच जर्मनी के गोलकीपर टेर स्टेजन रहे जिन्होंने चिली फॉरवर्डो का एक भी शॉट गोलपोस्ट को छूने नहीं दिया।

l

जीत का जश्न मनाते जर्मन खिलाड़ी

जर्मन खिलाड़ियों ने अवॉर्ड सेरेमनी में भी बाजी मारी। जर्मन टीम के फॉरवर्ड प्लेयर जूलियन ड्रेक्सलर को पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल के लिए गोल्डन बॉल मिला। वहीं उनके साथी खिलाड़ी स्ट्राइकर टीमो वरनर को सबसे ज्यादा गोल करने के लिए गोल्डन बूट के अवॉर्ड से नवाजा गया। चिली के क्लाउडियो ब्रावो को बेस्ट गोलकीपिंग के लिए गोल्डन ग्लव्स मिले।

h

Created On :   3 July 2017 8:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story