श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक पहुंचा भ्रष्टाचार : अर्जुन रणतुंगा

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने आरोप लगाया है कि श्रीलंका में भ्रष्टाचार शीर्ष पद तक फैल गया है और अब इसका खुलासा अल जजीरा न्यूज के एक स्टिंग ऑपरेशन में भी हो चुका है। साथ ही रणतुंगा ने ये कहते हुए आईसीसी पर भी नाकामयाबी का आरोप लगाया है कि वो मैच फिक्सिंग को रोकने में नाकाम रहा है। रणतुंगा ने अल जजीरा चैनल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर दिखाए गए इंटरव्यू की भी जांच की बात कही है।
रणतुंगा ने की जांच की मांग
रणतुंगा ने स्टिंग ऑपरेशन में लगाए जा रहे आरोपों की जांच की मांग की है। रणतुंगा ने कहा कि ये खेल लंबे समय से चल रहा है और ये ऐसी चीज है जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक पहुंच चुकी है। ये बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है, उम्मीद है हर बात की तरह छोटी मछली फंस जाएगी और बड़ी मछली बच जाएगी लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता हूं और मेरा मानना है कि जो जो इसमें शामिल है सबके नाम सामने आने चाहिए। इस दौरान रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ पिछली शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट से बहुत निराश हूं कि उसने पूर्व में हुई शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया और कोई एक्शन नहीं लिया।
पहले भी लगा चुके हैं आरोप
रणतुंगा अभी श्रीलंका सरकार में मंत्री हैं और इससे पहले भी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और उसके अधिकारियों पर निशाना साधते रहे हैं। बीते दिनों रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला पर जुआ खेलने में शामिल होने का आरोप लगाया था और इसे आईसीसी नियमों का उल्लघंन बताया था। हालांकि बाद में तिलंगा सुमितपाला ने रणतुंगा के आरोपों को सिरे से खारिज किया था।
स्टिंग में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा !
अल-जजीरा टीवी नेटवर्क ने "क्रिकेट मैच फिक्सर्स" नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया है कि जुलाई 2017 में इंडिया-श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच की पिच फिक्स थी। गॉल के ग्राउंड्समैन को पिच से छेड़छाड़ करने के लिए पैसे दिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री में महाराष्ट्र की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके रॉबिन मॉरिस दावा करते दिख रहे हैं कि पिच से छेड़छाड़ करने के लिए उन्होंने गाले के ग्राउंड्समैन को पैसे दिए थे। वहीं गाले स्टेडियम के असिस्टेंट मैनेजर और ग्राउंड्समैन थरंगा इंडिका कहते है कि वह पिच को मन मुताबिक तैयार कर सकते हैं।
Created On :   1 Jun 2018 1:14 PM IST