क्रिकेटर मो. शमी ने शेयर की शिवलिंग की फोटो, हिंदू-मुस्लिम दोनों नाराज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों सोशल मीडिया शिवलिंग की एक फोटो शेयर कर बुरी तरह से फंस गए हैं। इस फोटो को देखकर मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदू भी नाराज नजर आ रहे हैं। शमी ने यह शिवलिंग की फोटो नए साल को मौके पर फेंस को शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट की थी। लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए काफी भलाबुरा कहा है। यह पहली बार नहीं है, जब शमी को ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी वे कई बार निशाने पर आ चुके हैं।
दरअसल शमी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें फूलों से लिखा हुआ है, "Happy 2018 New Year" और 2018 शिवलिंग के ऊपर लिखा हुआ है। शमी ने ये तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की और इसको लेकर उन्हें कुछ लोगों ने काफी घटिया कमेंट भी किए। शमी ने नए साल के मौके पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "नए साल 2018 की आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।"
As the new year renews all the happiness and good tidings, hope the joyful spirit keeps glowing in your heart forever! Happy New Year!"2018 to you and family"s @circleofcricket @ICC @BCCI @circleofcricket pic.twitter.com/WhzcM8cqCv
— Mohammad Shami (@MdShami11) December 31, 2017
इसको लेकर कई लोगों द्वारा उन्हें धर्म का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। एक शख्स ने शमी के पोस्ट पर आपत्ति जाहिर करते हुए लिखा है कि "सुधर जा, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा।" कुछ लोगों ने शमी के पोस्ट को सभी धर्मों का सम्मान करने वाला भी बताया है और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं। बता दें कि शमी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में हैं, जहां 5 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
वहीं मदरसा जामिया हुसैनिया के मुफ्ती मौलाना तारीक कासमी का कहना है कि हाल फिलहाल में दो-चार दिन पहले देवबंद के हिंदू धर्म गुरु पंडित सत्येंद्र शर्मा का भी बयान आया था कि हैप्पी न्यू ईयर बनाना हिंदुओं में भी जायज नहीं है और मजहब ए इस्लाम तो इस बात की इजाजत ही नहीं देता। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान अमन और शांति का मुल्क है यहां पर सभी धर्मों के लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं। इस तरह की हरकतें प्यार मोहब्बत को खत्म करती है। दूसरी बात यह है कि शिवलिंग के ऊपर हैप्पी न्यू ईयर बनाकर मुबारकबाद देना एक किस्म की नौटंकी है और दूसरे मजहब के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना है, इस पर जहां तक हो सके बचना चाहिए।
गौरतलब है कि शमी इससे पहले भी कई बार सोशल साइट पर ट्रोल हो चुके हैं. पिछले साल अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करने पर यूजर्स ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा था। शमी ने जब पत्नी के साथ फोटो पोस्ट किया था तब काफी लोगों ने ये आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी धर्म के मुताबिक कपड़े नहीं पहनी हुई है। वहीं, पिछले साल जब शमी को पत्नी के साथ फोटो डालने पर ट्रोल किया गया था तो उनके पिता बचाव में आए थे। पिता तौसीफ शमी ने कहा था कि उनके बेटे के खिलाफ सोची-समझी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है।
Created On :   2 Jan 2018 10:21 PM IST