बीमार हैं ये क्रिकेटर्स, हुआ तेज बुखार

cricketers dinesh chandima and lokesh rahul ill
बीमार हैं ये क्रिकेटर्स, हुआ तेज बुखार
बीमार हैं ये क्रिकेटर्स, हुआ तेज बुखार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल में महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 9 रनों से विश्व चैंपियन बनने से चूक गई। लेकिन लोगों की टीम ने अच्छी सराहना बटोरी। अब मैच समाप्त होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान एक बार फिर टेस्ट मैच की ओर आकर्षित होने लगा है। श्रीलंका और भारत के बीच टेस्ट मैचों की जंग का मैदान पूरी तरह तैयार हो चुका है।

पहले टेस्ट मैच में दिनेश चांदीमल बुखार होने के कारण कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह रंगना हैराथ टीम के कप्तान होंगे। वहीं, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी बुखार के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।

dinesh-chandimal

हाल ही में अपने से बेहद कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे से सीरीज 2-3 से हारने वाली श्रीलंका सही मायनों में इस समय पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है। अपनी तमाम कमजोरियों के बावजूद श्रीलंका अपने मैदानों एक मजबूत टीम है। 

kl-rahul_650x400_61472320285

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली थी। पहली बार टीम इंडिया विराट की अगुवाई में श्रीलंका पहुंची थी लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम 63 रनों से हार गई।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और श्रीलंका को 278 रनों से परास्त कर दिया। इस जीत से भारत सीरीज में बराबरी पर आ गया और तीसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 117 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 2-1 से विजयी घोषित हुआ। इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली का विजय रथ शुरू हुआ था, जिसे अब श्रीलंका रोकने की पूरी कोशिश करेगा।

Created On :   25 July 2017 3:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story