कमिंस पूर्ण गेंदबाज : मैक्ग्रा
By - Bhaskar Hindi |16 April 2020 12:00 PM IST
कमिंस पूर्ण गेंदबाज : मैक्ग्रा
सिडनी, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा को लगता है कि पैट कमिंस इस समय दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं।
मैक्ग्रा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा लिए गए रेपिड फायर इंटरव्यू में कहा, पैट कमिंस, वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वो मुझे बेहद पसंद है।
कमिंस आस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने देश के लिए अभी तक 143 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 105 विकेट हैं। टी-20 में उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 36 विकेट लिए हैं।
कमिंस इस साल आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Created On :   16 April 2020 5:30 PM IST
Next Story