कैप्टन पर 'दादा' का बड़ा बयान, कहा- कोहली का 'टेस्ट' अभी बाकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया भले ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन टीम के पूर्व कैप्टल सौरव गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, कोहली का असली टेस्ट होना अभी बाकी है। गांगुली का ये बयान उस वक्त आया है जब श्रीलंका के खिलाफ इंडिया ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ कोहली बतौर कप्तान अभी तक 17 टेस्ट मैच जीत चुके हैं, जबकि गांगुली ने 21 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी।
और क्या कहा गांगुली ने?
सौरव गांगुली ने कहा कि "कैप्टन के रुप में विराट कोहली का टेस्ट अभी होना बाकी है। श्रीलंका मजबूत टेस्ट टीम नहीं है।" उन्होंने कहा कि " मैं ही नहीं, बल्कि फैंस और विराट भी इस बात को मानेंगे कि टीम का प्रदर्शन साउथ अफ्रिका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा होना चाहिए। वही विराट का असली टेस्ट होगा।
इसके आगे गांगुली ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्रीलंका टीम सीरीज के बाकी मैचों में भी ऐसे ही जूझती दिखाई देगी। क्योंकि टीम इंडिया काफी बैलेंस है और ऐसी स्थिती में श्रीलंका के लिए इंडिया को चैलेंज करना मुश्किल होगा।
Created On :   31 July 2017 10:58 AM IST