अफ्रीका को झटका, चोटिल डेल स्टेन सीरीज से हुए बाहर

Dale Steyn Injured, ruled out for India series
अफ्रीका को झटका, चोटिल डेल स्टेन सीरीज से हुए बाहर
अफ्रीका को झटका, चोटिल डेल स्टेन सीरीज से हुए बाहर

डिजिटल डेस्क, केप टाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन पहले टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। अफ्रीका के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन मैच में बॉलिंग करते समय चोटिल हो गए। बता दें कि भारत की पहली पारी के 61वें ओवर में स्टेन को बॉलिंग करने में कुछ परेशानी हुई। स्टेन एड़ी में प्रोब्लम के चलते बॉलिंग नहीं कर पाए और उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा।

बता दें कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 3 विकेट और 28 रन से आगे खेलते हुए इंडिया टीम 209 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया की ओर से एक मात्र हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 93 रन की पारी खेली। अफ्रीका की ओर से वर्नोन फिलेंडर और रबाडा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मॉर्न मॉर्केल और डेल स्टेन को 2-2 सफलताएं मिली। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका टीम ने दिन खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 65 रन बनाए। ये दोनों विकेट हार्दिक पंड्या को ही मिले। फिलहाल क्रीज पर हाशिम अमला (4) और कागीसो रबादा (2) मौजूद हैं।

अफ्रीका के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन दूसरे दिन 61वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। इस ओवर में डेल स्टेन जूते की समस्या से जूझते दिख रहे थे। इसी बीच गेंद फेकते समय उनकी एड़ी में चोट आ गई और उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। इसके बाद 61 वां ओवर फिलैंडर ने पूरा किया। बता दें मैच में डेल स्टेन बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा को स्टेन ने पविलियन भेजा। स्टेन ने इस पारी में 17.3 ओवर किए और 51 रन लुटाकर दो विकेट अपने नाम किए। 

Created On :   7 Jan 2018 12:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story