वॉर्नर का फैंस के नाम भावुक संदेश, अपनी गलती का है पछतावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वापस स्वदेस बुला लिया है। इस बीच डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देश और दुनिया में मौजूद अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए एक भावुक संदेश लिखा है।
वॉर्नर ने इस विवाद के बाद पहली बार अपनी बात रखते हुए लिखा है, "ऑस्ट्रेलिया और पूरी दुनिया में मौजूद क्रिकेट के चाहने वालों और मेरे प्रशंसकों, मैं वापस सिडनी लौट रहा हूं। गलतियां हुईं हैं जिसने क्रिकेट का नुकसान किया है। मैं अपनी ओर से गलती मानता हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।"
वॉर्नर ने आगे कहा, "मैं समझ सकता हूं कि इससे क्रिकेट और उसके चाहने वालों को कितनी तकलीफ हुई है। ये उस खेल पर धब्बा है जिसे हम सभी प्यार करते हैं और मैं तो बचपन से प्यार करता हूं।"
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान ने कहा, "मैं लंबी सांस लेना चाहता हूं, छुट्टी लेना चाहता हूं और अपने परिवार, दोस्त और भरोसेमंद लोगों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं। अगले कुछ दिनों में मैं आपसे बात करूंगा।"
वॉर्नर के इस भावुक माफीनामे के बाद उनके प्रशंसक बेहद जज्बाती हो गए। वॉर्नर के फॉलोअर्स ने उनके इस संदेश पर कमेंट करते हुए उनके लिए अपना प्यार जताया। उनके फैन्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि गलती सभी से होती है और हमें उम्मीद है कि आपकी बेहतरीन वापसी होगी।
गौरतलब है कि बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी और डेविड वॉर्नर को उप कप्तानी से हटाते हुए एक-एक साल का बैन लगा दिया गया है। वहीं इस विवाद में शामिल तीसरे खिलाड़ी युवा ओपनर कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। वॉर्नर पर लगे प्रतिबंध इसलिए भी कड़े माने जा रहे हैं क्योंकि वापसी के बाद भी वॉर्नर किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं कर पाएंगे। हालांकि बैनक्रॉफ्ट और स्मिथ के लिए कप्तानी को लेकर ऐसा कोई बैन नहीं लगाया गया है।
Created On :   29 March 2018 12:43 PM IST