डायमंड लीग ने जारी किया 2020 कैलेंडर
डिजिटल डेस्क, पेरिस। डायमंड लीग ने अपने 2020 कैलेंडर में परिवर्तन किया है और दो टूर्नार्मंट्स को रद्द कर दिया जबकि कुछ को आगे बढ़ा दिया है। छह सितंबर को होने वाली मीटिंग दे पेरिस को रद्द कर दिया गया है क्योंकि आयोजकों के मुताबिक विश्व स्तर के इस टूर्नामेंट को आयोजित किए जाने का समय नहीं है क्योंकि फ्रांस की सरकार ने बड़े टूर्नामेंट के आयोजनों पर पाबंदी लगा रखी है।
अमेरिका के इयूजेने में चार अक्टूबर को होने वाली प्रीफोनटाइन क्लासिक को भी रद्द कर दिया गया है क्योंकि वहां ज्यादा तादाद में इकट्ठा करने को लेकर लोगों की अनुमति नहीं है और यातायात संबंधी पाबंदियां भी आयोजन को मुश्किल बना देंगी। वहीं ब्रिटेन में 16 अगस्त को होने वाले मुलर ग्रां प्री तय तारीख पर नहीं होगी। स्थानीय आयोजकों ने इसके लिए 12 सितंबर की नई तारीख तय की है, हालांकि वह इस समय इसकी पुष्टि करने में असमर्थ हैं। विश्व एथलेटिक्स के मुताबिक, डायमंड लीग का 2020 कैलेंडर अस्थायी है और इसमें बदलाव हो सकते हैं।
Created On :   27 Jun 2020 1:30 PM IST