इस साल टेनिस का लौटना मुश्किल : सबातीनी
ब्यूनस आयर्स, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। अर्जेंटीना की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी गेब्रियला सबातीनी का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण इस साल टेनिस का फिर से शुरू होना मुश्किल है।
सबातीनी ने कहा कि इस खेल की शुरुआत होने से पहले अन्य सभी चीजों पर भी गौर करना चाहिए और फिर अंतर्राष्ट्रीय कलैंडर की शुरूआत करनी चाहिए, जिसकी संभावना 2021 में ज्यादा है।
सबातीनी ने रेड पोस्ट कार्ड सुबिडोस से कहा, आगामी महीनों में, मुझे लगता है कि किसी भी खेल टूर्नामेंट का आयोजन होना मुश्किल है। मुझे इस बात में संदेह है कि टेनिस में इस साल कुछ हो सकता है।
49 साल की सबातीनी 1990 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा वह अपने करियर में 11 बार बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
एटीपी और डब्लयूटीए ने घोषणा की है कि जून तक कोई टेनिस टूर्नामेंट नहीं होगा। पिछले सप्ताह ही इस साल होने वाले विंबलडन को रद्द किया गया है। वहीं, फ्रेंच ओपन को मई से बढ़ाकर सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।
सबातीनी ने कहा, भविष्य के बारे में सोचना मुश्किल है कि क्या होगा। अच्छी बात यह है कि हम सब इस परेशानी कोरोना को झेल रहे हैं क्योंकि यह एक वैश्विक बीमारी है। इसलिए यह जरूरी है कि हम सब घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।
Created On :   6 April 2020 8:01 PM IST