7 साल बाद इस खिलाड़ी ने लगाई 'फिफ्टी', दूसरे वनडे में बने ये रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, पुणे। इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे बुधवार को पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से दर्ज कर इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 231 रनों का टारगेट रखा, जिसे टीम इंडिया ने 46 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहला मैच 6 विकेट से गंवाने के बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की और बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग पर भी ध्यान दिया। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बॉलर्स ने एक बार भी कीवियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार दवाब बनाए रखा। इसके बाद बैटिंग में भी टीम इंडिया बिना दवाब के खेली। हालांकि शुरुआत में रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया थोड़ी प्रेशर में तो आई, लेकिन धवन और कार्तिक ने उस प्रेशर को कम किया और टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। इसके साथ ही दूसरे वनडे में भी कई रिकॉर्ड भी बने। आज हम आपको कुछ वही रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जो दूसरे वनडे में बने।
1. कार्तिक ने 7 साल बाद लगाई फिफ्टी
इस मैच में दिनेश कार्तिक ने शानदार फिफ्टी लगाई। ये कार्तिक के करियर की 9वीं हाफ सेंचुरी है, जिसे उन्होंने 7 साल बाद लगाया है। इससे पहले कार्तिक ने फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ग्वालियर में फिफ्टी लगाई थी। इस मैच में कार्तिक ने 79 रनों की इनिंग खेली थी। इसी मैच में सचिन तेंदुलकर ने भी अपने वनडे करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद 7 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए कार्तिक ने फिफ्टी लगाई है। दूसरे वनडे में कार्तिक ने नॉटआउट 64 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
2. भुवी ने पहली बार किया ये कारनामा
दूसरे वनडे में टीम इंडिया के बेहतरीन बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल को आउट किया। इसमें खास बात ये रही है कि भुवी ने मुनरो और निकोल्स को क्लीन बोल्ड किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब भुवनेश्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट में 2 क्लीन बोल्ड किए हैं। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। बता दें कि इस मैच में भुवी ने 10 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
3. इंडिया ने 2 साल में चौथे नंबर पर उतारे 11 बैट्समैन
दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक को उतारा और उन्होंने इसका फायदा भी उठाया और शानदार 64 रनों की पारी खेली। जबकि पहले वनडे में चौथे नंबर पर केदार जाधव को मौका दिया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन मैचों में हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर उतारा गया। टीम इंडिया ने पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा फेरबदल इसी नंबर पर किया है। वर्ल्ड कप-2015 के बाद से टीम इंडिया अब तक 11 बल्लेबाजों को चौथे नंबर पर ट्राय कर चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा युवराज सिंह (9 बार) आए हैं। इसमें केदार जाधव (3 बार), लोकेश राहुल (1 बार), दिनेश कार्तिक (3 बार), हार्दिक पांड्या (4 बार), युवराज सिंह (9 बार), अंबति रायडू (1 बार) मनीष पांडे (7 बार), विराट कोहली (2 बार), महेंद्र सिंह धोनी (8 बार), मनोज तिवारी (3 बार) और अजिंक्य रहाणे 5 बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ चुके हैं।
4. ये रिकॉर्ड भी बने :
- 2017 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा (1991) रन बनाए और इस साल कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 1985 रन बनाए हैं।
- टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज दूसरे वनडे में भी टिम साउदी का शिकार बने। टिम साउदी अब तक शर्मा को 5 बार आउट कर चुके हैं। जबकि उनसे आगे एंजेलो मैथ्यूज हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा को 7 बार आउट किया है।
- इंडिया टीम के उभरते ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दूसरे वनडे में 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। इसी के साथ साल 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांड्या 30 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि रोहित शर्मा इस साल अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं।
Created On :   26 Oct 2017 2:49 PM IST