कांस्य पदक विजेता दिव्या का केजरीवाल पर तंज, मदद मांगी तो फोन तक नहीं उठाया

divya kakran said to kejriwal, When i needed help nobody picked my phone
कांस्य पदक विजेता दिव्या का केजरीवाल पर तंज, मदद मांगी तो फोन तक नहीं उठाया
कांस्य पदक विजेता दिव्या का केजरीवाल पर तंज, मदद मांगी तो फोन तक नहीं उठाया
हाईलाइट
  • दिव्या ने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों को कितना सपोर्ट मिलता है।
  • दिव्या ने कहा था कि एशियन गेम्स की तैयारी के लिए मेरी मदद कीजिए।
  • दिव्या ने कहा
  • मैंने जब कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता था। आपने मुझे बुलाया
  • लेकिन मदद नहीं की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वालीं रेसलर दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने वक्त पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया। खिलाड़ियों को मदद और प्रोत्साहन के मामले में उन्होंने हरियाणा की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि मैंने जब कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता था, तब आपने मुझे बुलाया था। मैंने आपसे कहा था कि एशियन गेम्स की तैयारी के लिए मेरी मदद कीजिए। गरीब बच्चों के बारे में कुछ सोचिए। मैंने ये लिखकर भी दिया था, लेकिन मेरा फोन तक नहीं उठाया गया। दिव्या ने कहा कि जब कॉमनवेल्थ में मुझे गोल्ड मिला था, तब किसी ने मेरी मदद नहीं की। ऐसा ही होता है, जिस वक्त मदद की ज्यादा जरूरत होती है, कोई भी सहायता के लिए आगे नहीं आता है।

दिव्या ने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों को कितना सपोर्ट मिलता है। यहां 20 लाख मिलते हैं और वहां 3 करोड़ रुपए। कहते हैं हरियाणा में घी-दूध है। घी-दूध तो दिल्ली में भी है, लेकिन यहां सपोर्ट नहीं है।

Created On :   5 Sep 2018 3:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story