रोजर्स कप में नहीं खेलेंगे जाकोविक, डेल पोट्रो

Djokovic, Del Potro will not play Rogers Cup
रोजर्स कप में नहीं खेलेंगे जाकोविक, डेल पोट्रो
रोजर्स कप में नहीं खेलेंगे जाकोविक, डेल पोट्रो
हाईलाइट
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार
  • जुलाई में हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में भाग लेने के बाद रिकवर करने के लिए चार बार के रोजर्स कप चैम्पियन जोकोविक को और समय चाहिए
  • वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो आगामी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट रोजर्स कप में नहीं खेलेंगे
वॉशिंगटन, 27 जुलाई (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो आगामी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट रोजर्स कप में नहीं खेलेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुलाई में हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में भाग लेने के बाद रिकवर करने के लिए चार बार के रोजर्स कप चैम्पियन जोकोविक को और समय चाहिए।

जोकोविक ने कहा, मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैंने रोजर्स में भाग न लेने का निर्णय लिया है। मेरी टीम के समर्थन के साथ मैंने यह फैसला किया है कि मेरे शरीर को अभी और आराम करने की आवश्यकता है।

रोजर्स कप 3 से 11 अगस्त तक मॉन्टरेयल में खेला जएगा।

जाकोविक ने इस टूर्नामेंट का खिताब दो बार (2007 और 2011) मॉन्टरेयल और दो बार (2012 और 2016) टोरोंटो में जीता।

दूसरी ओर, डेल पोट्रो अपने दाएं घुटने की चोट को ठीक कर रहे हैं। उन्हें 19 जून को लंदन में हुए फीवर-ट्री चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के मैच में चोट लगी थी।

वह एटीपी रैंकिंग में फिलहाल, 12वें पायदान पर काबिज है। उन्होंने 22 जून को अपनी सर्जरी कराई थी।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 11:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story