टेनिस: लॉकडाउन का नियम तोड़कर जोकोविक ने कि ट्रेनिंग, स्पेनिश क्लब ने मांगी माफी

Djokovic did training amid lockdown, Spanish club apologized
टेनिस: लॉकडाउन का नियम तोड़कर जोकोविक ने कि ट्रेनिंग, स्पेनिश क्लब ने मांगी माफी
टेनिस: लॉकडाउन का नियम तोड़कर जोकोविक ने कि ट्रेनिंग, स्पेनिश क्लब ने मांगी माफी

डिजिटल डेस्क, मारबेला(स्पेन)। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने लॉकडाउन का नियम तोड़कर स्पेन के एक टेनिस क्लब में मंगलवार को अभ्यास किया और उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया था। जोकोविक की इस हरकत के बाद अब स्पेन में मारबेला स्थित पुएंते रोमानो टेनिस क्लब ने मांफी मांगी है। जोकोविक ने इसी क्लब में अभ्यास किया था।

कोरोनोवायरस महामारी के खतरे को देखते हुए स्पेनिश टेनिस महासंघ ने खिलाड़ियों को सरकार के सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा था और इसके लिए खिलाड़ियों को 11 मई तक कोर्ट पर ट्रेनिंग से दूर रहने को कहा था।

पुएंते रोमानो टेनिस क्लब ने एक बयान में कहा, हम पता है कि पेशेवर एथलीट हमारी सुविधाओं का उपयोग करने के योग्य थे और जोकोविक प्रशिक्षित करने के लिए अधिकृत थे। टेनिस महासंघ के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने हमें यह स्पष्ट कर दिया कि हमें 11 मई तक टेनिस क्लब का उपयोग करने के लिए इंतजार करना होगा।

क्लब ने कहा, इस स्पष्टीकरण को हमने जाकोविक के साथ साझा किया है दोनों पक्षों ने उस दिन से फिर से प्रशिक्षण शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। हम माफी चाहते हैं कि नियम को ठीक से समझ नहीं पाए। इससे जोकोविक को भी असुविधा हो सकती थी। जोकोविक ने इससे पहले अपना अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कोर्ट पर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे।

 

Created On :   6 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story