टेनिस: कोरोना से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर वापस लौटे वर्ल्ड नंबर नोवाक जोकोविच

Djokovic returned to training after recovering from Corona
टेनिस: कोरोना से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर वापस लौटे वर्ल्ड नंबर नोवाक जोकोविच
टेनिस: कोरोना से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर वापस लौटे वर्ल्ड नंबर नोवाक जोकोविच
हाईलाइट
  • कोरोना से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे जोकोविच

डिजिटल डेस्क, बेलग्रेड। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच फिर से ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। बेलग्रेड में नोवाक टेनिस सेंटर के मुख्य कोच बोरिस बोस्जाकोविच ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सर्बियाई खिलाड़ी हमवतन फिलिप क्राजिनोविच के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

जोकोविच उन कई खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने एड्रिया टूर में खेला था और कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी दौरान उन्होंने एक नाइट क्लब में पार्टी भी की थी। इसके बाद जोकोविच, उनकी पत्नी और तीन अन्य खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी।

17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को बाद में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और बाद में उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने के लिए माफी भी मांगी थी।

 

Created On :   19 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story