युवराज सिंह के वकील बोले- अभी घरेलू हिंसा का केस दर्ज नहीं हुआ है

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहली बात तो यह है कि युवराज सिंह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हो गया है। एफआईआर में उनकी मां शबनम और भाई जोरावर सिंह भी नामजद हैं। यह एफआईआर उनकी भाभी आकांक्षा शर्मा ने दर्ज कराया है। हालांकि, युवराज के पारिवारिक वकील की मानें तो अभी तक इस प्रकार का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा ने उनके भाई और मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह का इस बारे में कहना है कि वह अभी इस मामले में कुछ नहीं कहेंगी और इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। स्वाति ने बताया कि पहली सुनवाई के बाद ही आकांक्षा कोई बयान देंगी या इस मुद्दे पर कुछ कहेंगी।
2014 में हुई थी शादी
युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह ने मार्च, 2014 को गर्लफ्रेंड आकांक्षा शर्मा से शादी की थी, लेकिन 4 महीने के अंदर आकांक्षा अपनी शादी से इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था। आकांक्षा शर्मा Bigg Boss के 10वें सीजन में कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। बिग बॉस में रहने के दौरान और वहां से बाहर आने के बाद भी वह लगातार युवराज के परिवार पर आरोप लगाती रही हैं।
वकील स्वाति ने युवराज सिंह के इस मामले में शामिल होने को लेकर भी अपनी बात बड़ी मजबूती के साथ सबके सामने रखी है। स्वाति ने कहा कि, "घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा से नहीं है। इसका मतलब मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से है, जिसमें युवराज भी बराबर के भागीदार हैं।
युवराज को गांजा पीते भी देखा है
आकांक्षा ने बिग बॉस 10 के दौरान भी युवराज पर लगातार आरोप लगाते हुए कई तरह के खुलासे भी किए थे। आकांक्षा ने युवी के खिलाफ खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि मैंने युवराज को गांजा पीते हुए देखा है। वहीं दूसरा खुलासा करते हुए कहा है कि युवराज और उनकी मां आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने के लिए भी दबाव बनाते थे।
शबनम बहुत ही डोमिनेंट हैं
आकांक्षा की वकील स्वाति ने कहा कि, "शबनम सिंह बहुत ही डोमिनेंट हैं। वह अपने फैसले सब पर थोपती हैं। जोरावर और आकांक्षा का हर फैसला शबनम सिंह पर ही निर्भर रहता था, जैसा वह कहती हैं, घर में उनकी ही मर्जी चलती है। स्वाति ने कहा कि, युवराज सिंह की मां शबनम ने भी हाल ही में आकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने आकांक्षा से सारी ज्वैलरी वापस लेने के लिए उन पर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि, संभवत: यह शिकायत सिर्फ गहनों के लिए की गई हो, पैसों को लिए नहीं।
Created On :   18 Oct 2017 5:24 PM IST