Dubai Championship: फेडरर-निशिकोरी ने दूसरे राउंड में किया प्रवेश

- निशिकोरी का दूसरे राउंड में मुकाबला हबर्ट से होगा
- निशिकोरी ने पहले राउंड के मुकाबले में फ्रांस के बेनोइट पाइरे को 6-4
- 6-3 से हराया
डिजिटल डेस्क, दुबई। जापान के नंबर-1 खिलाड़ी केई निशिकोरी ने मंगलवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है। उनके अलावा पोलैंड के हबर्ट हरकैग्ज और बुल्गारिया के इगोर गेरासिमोव ने भी दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-6 निशिकोरी ने पहले राउंड के मुकाबले में फ्रांस के बेनोइट पाइरे को 6-4, 6-3 से हराया और दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अब निशिकोरी का दूसरे राउंड में मुकाबला हबर्ट से होगा। हबर्ट ने फ्रांस के कोरेंटिन माउटेट को 6-3, 7-5 से मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया है।
वहीं 20 के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने चोट के बाद दुबई टेनिस चैंपियनशिप में जीत के साथ वापसी की है। स्विस स्टार फेडरर ने फिलिप कोह्ल्श्राइबर को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अब दूसरे राउंड में फेडरर का मुकाबला फर्नान्डो वर्डास्को से होगा। इगोर ने नीदरलैंड्स के रोबिन हासे को कड़े मुकाबले में 7-6 (7-2), 7-6 (7-5) से हराते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया है। अब दूसरे राउंड में इगोर का सामना ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
Created On :   27 Feb 2019 12:41 PM IST