Video: धोनी के 'हेलीकॉप्टर शॉट' के फैन हैं WWE स्टार 'द रॉक', एक झटके में ही पहचाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का "हेलीकॉप्टर शॉट" न केवल उनका फेवरेट शॉट है, बल्कि इस शॉट के लिए उन्हें दुनियाभर में पहचाना भी जाता है। दुनिया में अगर किसी को क्रिकेट के बारे में न भी पता हो, तो वो धोनी के "हेलीकॉप्टर शॉट" को जरूर जानता है। इस बात का एग्जाम्पल और किसी ने नहीं बल्कि WWE स्टार से हॉलीवुड एक्टर बने "द रॉक", जिन्हें हॉलीवुड में ड्वेन जॉनसन के नाम से जाना जाता है। इनका कहना है कि उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद है और वो एक दिन क्रिकेट में भी अपना हाथ आजमाना चाहेंगे। ड्वेन जॉनसन को क्रिकेट की एबीसीडी भी नहीं पता, लेकिन जब उन्हें धोनी का "हेलीकॉप्टर शॉट" दिखाया गया, तो उन्होंने इसे तुरंत पहचान लिया। जबकि इससे पहले वो क्रिकेट के नॉर्मल से टर्म को भी पहचान नहीं पाए थे।
.@TheRock"s in a never-seen-before avatar for the millions of ? fans! Check out what he"s cooking catch Jumanji in cinemas. @SonyPicsIndia pic.twitter.com/rZRG61XWgM
— Star Sports (@StarSportsIndia) 24 December 2017
दरअसल, ड्वेन जॉनसन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "जुमांजी- वेलकम टू द जंगल" के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 29 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। इसी दौरान ड्वेन एक स्पोर्ट्स चैनल के शो में पहुंचे, जहां उनसे क्रिकेट के कुछ सिग्नल्स और क्रिकेटर्स के शॉट दिखाए गए। उनको टास्क दिया कि वो इन्हें पहचानें। ड्वेन जॉनसन ने कई सिग्नल्स और शॉट्स को तो पहचान लिया, लेकिन कई आसान सी चीजों को वो पहचान नहीं पाए। इसके बाद ड्वेन जॉनसन को महेंद्र सिंह धोनी का ट्रेडमार्क "हेलीकॉप्टर शॉट" दिखाया गया, जिसे उन्होंने तुरंत पहचान लिया। ड्वेन जॉनसल को हाल ही में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एक मैच की वीडियो क्लिप दिखाई गई थी, जिसमें धोनी ने अपना फेवरेट "हेलीकॉप्टर शॉट" खेला था। इसे देखते ही द रॉक ने पहचान लिया।
इस दौरान द रॉक (ड्वेन जॉनसन) ने कहा कि क्रिकेट उन्हें बहुत पसंद है और वो एक दिन क्रिकेट में हाथ आजमाना चाहते हैं। जॉनसन ने ये भी कहा कि "मैं बहुत आभारी हूं, जो भारत में मेरे लाखों फैंस हैं, जिन्होंने मुझे अलग-अलग रोल में देखा है।" इस दौरान जॉनसन ने वादा किया कि वो दिन क्रिकेट जरूर खेलेंगे। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को अपकमिंग मैचेस के लिए "ऑल द बेस्ट" भी कहा।
जॉन सीना भी आजमा चुके हैं क्रिकेट में हाथ
द रॉक यानी ड्वेन जॉनसन पहले WWE स्टार नहीं है, जो क्रिकेट में हाथ आजमाना चाहते हैं, बल्कि उनसे पहले जॉन सीना भी इस खेल में हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि, वो बैटिंग के दौरान पहली ही बॉल पर "क्लीन बोल्ड" हो गए थे। दरअसल, कुछ दिनों पहले WWE के सुपरस्टार जॉन सीना अपनी फिल्म "Ferdinand" के प्रमोशन के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। उसी वक्त जॉन "बिग बैश लीग" की टीम सिडनी थंडर के प्रैक्टिस सेशन पर पहुंचे और क्रिकेट खेला। प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे सीना ने क्रिकेट में भी हाथ आजमाना चाहा, लेकिन पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। सीना के बैट पकड़ने का अंदाज भी अलग था। उन्होंने क्रिकेट बैट को बेसबॉल बैट की तरह पकड़ा था। जैसे ही बॉलर ने सीना को पहली बॉल फेंकी, तो वो क्लीन बोल्ड हो गए। इससे एक बात साफ हो गई, कि सीना को क्रिकेट में आने का ख्याल छोड़ ही देना चाहिए और फिर से रेसलिंग में लौट जाना चाहिए। हालांकि सिडनी थंडर टीम के कैप्टन शेन वॉटसन ने जॉन सीना की तारीफ करते हुए कहा था कि "जॉन के हाथों में जितनी ताकत है, उस हिसाब से वो लंबे-लंबे सिक्स मार सकते हैं।"
Created On :   27 Dec 2017 2:56 PM IST