EFL Cup: मैनचेस्टर सिटी ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, चेल्सी को हराया

- मैनचेस्टर सिटी ने फाइनल मुकाबले में चेल्सी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 (0-0) से हराया
- सिटी ने लगातार दूसरी बार EFL कप का खिताब जीता
डिजिटल डेस्क, लंदन। मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को लगातार दूसरी बार EFL कप का खिताब जीत लिया है। सिटी ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेल्सी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 (0-0) से हराया। सिटी ने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। तब फाइनल में सिटी ने आर्सेनल को हराया था। दोनों टीमें मैच टाइम और एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल नहीं कर पाई, जिसके बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए किया गया।
मैच में सिटी ने शुरुआत से ही चेल्सी पर दबदबा बनाए रखा। चेल्सी के खिलाड़ियों को पहले हाफ में अधिक समय तक अपने 18 गज के बॉक्स के पास डिफेंड करना पड़ा, उसने एक-दो काउंटर अटैक भी किए, लेकिन वो कामयाब साबित नहीं हुए। चेल्सी ने इसके बावजूद पेप गॉर्डियोला की टीम को बढ़त नहीं बनाने दी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन गोल करने के अधिक मौके चेल्सी ने बनाए। सिटी ने इस हाफ में भी बॉल पोजेशन रखते हुए अटैक करने का प्रयास किया। चेल्सी के खिलाड़ियों ने भी हार नहीं मानी और लगातार काउंटर अटैक कर विपक्षी टीम के डिफेंस को परेशान किया।
फारवर्ड खिलाड़ी ईडन हैजार्ड के शानदार खेल ने चेल्सी को लगभग बढ़त दिला दी थी, लेकिन फ्रेंच मिडफील्डर एंगोलो कान्ते बॉक्स के अंदर से गेंद को गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। निर्धारित समय की समाप्ति से पहले स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो को भी गोल करने का मौका मिला। हालांकि, वह भी चेल्सी के गोलकीपर केपा को भेद नहीं पाए।
अतिरिक्त समय में भले ही कोई गोल नहीं हो पाया, लेकिन चेल्सी के कोच मॉरिजियो सारी और केपा के बीच हुए विवाद ने सुर्खियां बटोरीं। केपा को मुकाबले के दौरान चोट लगी जिसके कारण सारी ने उन्हें सब्स्टीट्यूट करने का फैसला किया। उन्होंने केपा को मैदान के बाहर बुलाया, लेकिन गोलकीपर बाहर नहीं गया जिससे कोच बहुत गुस्से में नजर आए।
English League Cup Final : Chelsea vs Man City
— AZLI YAHYA aka Vic Morrow (@LIBERLGUY2019) 24 February 2019
Chelsea goalkeeper, Kepa refuses to be substituted and go against his Boss, Sarri instruction. pic.twitter.com/MjJLUH9wAI
मैच के बाद हालांकि, सारी ने बताया कि उनके और खिलाड़ी के बीच गलतफहमी हुई जिसके कारण यह पूरा विवाद हुआ। पेनाल्टी शूटआउट में सिटी के चार खिलाड़ी गेंद को गोल में डालने में कमयाब रहे, जबकि चेल्सी के तीन ही खिलाड़ी गोल कर पाए।
Created On :   25 Feb 2019 1:50 PM IST