स्वितोलिना ने स्टीफंस को हराकर जीता सिंगापुर WTA फाइनल्स का खिताब

Elina Svitolina won the Singapore WTA Finals by defeating Sloane Stephens
स्वितोलिना ने स्टीफंस को हराकर जीता सिंगापुर WTA फाइनल्स का खिताब
स्वितोलिना ने स्टीफंस को हराकर जीता सिंगापुर WTA फाइनल्स का खिताब
हाईलाइट
  • महिला डबल्स का खिताब फ्रांस की क्रिस्टीना म्लाडेनोविक और हंगरी की टिमिया बबोस की जोड़ी ने जीता
  • स्वितोलिना ने इस साल कुल चार डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं
  • स्वितोलिना ने स्टीफंस को फाइनल मुकाबले में 3-6
  • 6-2
  • 6-2 से हराया

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। वर्ल्ड नंबर-4 एलिना स्वितोलिना WTA फाइनल्स का खिताब जीतने वाली यूक्रेन की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में अमेरिकी की स्लोन स्टीफंस को हराकर खिताब अपने नाम दर्ज किया। स्वितोलिना ने वर्ल्ड नंबर-6 स्टीफंस को इस फाइनल मुकाबले में 3-6, 6-2, 6-2 से हराया। 

इस मुकाबले की शुरुआत में स्टीफंस ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्टीफंस ने पहले सेट में स्वितोलिना की सर्विस ब्रेक की और सेट 6-3 से जीत लिया। दूसरे सेट में स्वितोलिना ने वापसी करते हुए स्टीफंस पर दबाव बनाए रखा। स्वितोलिना ने दो बार सर्विस ब्रेक की और सेट 6-2 से जीतकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। स्वितोलिना ने तीसरे सेट में भी स्टीफंस पर दबाव बनाए रखा और सेट 6-2 से जीतकर गेम अपने नाम किया। यह मैच दो घंटे 23 मिनट तक चला था।

इस जीत के साथ ही स्वितोलिना और स्टीफंस के बीच जीत-हार का अंतर 1-1 हो गया है। पिछले साल शुरुआती दौर में ही बाहर होने वाली स्वितोलिना ने इस बार अपने सभी मैच जीतकर खिताब पर भी कब्जा कर लिया। स्वितोलिना के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। उन्होंने इस साल कुल चार खिताब जीते हैं। इनमें ब्रिसबेन, दुबई और रोम भी शामिल हैं। अब तक 48 WTA फाइनल्स हुए हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा 17 खिताब अमेरिका के खिलाड़ियों ने जीते हैं। हालांकि पिछले चार साल से कोई भी अमेरिकी खिलाड़ी यह खिताब नहीं जीत पाई है। 

वहीं टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब फ्रांस की क्रिस्टीना म्लाडेनोविक और हंगरी की टिमिया बबोस की जोड़ी ने जीता। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनिकोवा को 6-4, 7-5 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। सबसे ज्यादा WTA खिताब जीतने वाली महिला खिलाड़ी की लीस्ट में मार्टिना नवरातिलोवा टॉप पर मौजूद हैं। उन्होंने 8 बार WTA खिताब अपने नाम किया है। वे 1978, 1979 और 1981 में चेकस्लोवाकिया और 1983, 1984, 1985, मार्च 1986 और नवंबर 1986 में अमेरिका की ओर से खेलते हुए चैंपियन बनीं। 

Created On :   29 Oct 2018 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story