दूतावास आनंद के संपर्क में, स्वदेश लौटने में समय लगेगा : पत्नी अरुणा
कोलकाता, 8 मई (आईएएनएस)। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद इस समय जर्मनी में फंसे हुए हैं और भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। इस बीच, उनकी पत्नी अरुणा ने कहा है कि उन्हें अभी स्वदेश लौटने में समय लगेगा।
आनंद बुंदेसलीगा शतरंज खेलने जर्मनी गए थे, लेकिन उनकी वापसी से पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू हो गया। भारत में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है और यह 17 मई तक जारी रहेगा।
अरुणा आनंद ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, वह भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि यह एक बड़ा ऑपरेशन है। जब भी उनके लौटने की बारी आएगी तो हम निश्चित रूप से इसकी सूचना देंगे।
अरुणा के अलावा आनंद के बेटे अखिल भी अपने पिता के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
आनंद इस समय नेशंस कप में आनलाइन शतरंज खेल रहे हैं। उन्होंने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें राउंड में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया।
रूस ने ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज में भारत को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
- - आईएएनएस
Created On :   8 May 2020 9:01 PM IST